शुक्रवारको दोसड़का से वाइल्डलाइफ विभाग ने जंगली बिल्ले का रेस्क्यू किया । जंगली बिल्ला घायल था और स्थानीय लोगों ने 112 कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया था । जिसके बाद वाइल्डलाइफ विभाग ने रेस्क्यू कर पिंजरे में जंगली बिल्ले को पकड़ कर उसका अंबाला में इलाज कराया । जंगली बिल्ले को देखकर अधिकतर लोग उसे तेंदुआ ही समझ रहे थे और भयभीत थे ।