उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के फतहनगर में विजय हाइट्स सेवा समिति की तरफ से शुक्रवार शाम 7 बजे गणपति बप्पा को 1 करोड़ 61 लाख रुपए के नोट से आकर्षक आंगी धराई गई। इस दौरान दर्शन करने के लिए अपार भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरसल फतहनगर में विजय हाइट्स सेवा समिति की तरफ से गणेश चौक वार्ड नंबर 18 में सार्वजनिक गणेश उत्सव में 1 करोड़ 61 लाख से आंगी धराई गई।