धालभूमगढ़ प्रखंड के जुगिसोल पंचायत अंतर्गत सुंदीसोल ग्राम में गुरुवार को दोपहर 3 बजे संथाली फिल्म सुंडी – द रॉबिनहुड ऑफ संथाल 2.30 घंटे के फिल्म निर्माण का शुभारंभ किया गया। इस फिल्म का प्रोडक्शन और डायरेक्शन कृष्णा सोरेन एवं रविराज मुर्मू द्वारा किया जा रहा है। फिल्म निर्माण का झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने उद्घाटन ने किया।इस अवसर पर जगदीश भगत आदि मौजूद