SHO धानेपुर ने बृहस्पतिवार शाम 4बजे बताया कि उपरीक्षक समलेशपटेल शांति व्यवस्था के तहत हमराह के साथ रात्रि में भ्रमण पर थे ,,मुखबिर की सूचना पर बग्गीरोड के पास देसीभांग की दुकान में चेकिंग केदौरान आरोपी अभियुक्त पारसनाथशुक्ला के पास से 574 ग्राम अवैधगांजा बरामद गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।