गोरखपुर के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की बहन ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गगहा क्षेत्र के पाण्डेयपार निवासी कुन्दन चौधरी ने आत्महत्या कर ली। उनकी बहन गुड़िया चौधरी ने आरोप लगाया है कि अरुण सिंह, मजीत यादव, राकेश यादव और मनीष निषाद ने उनके भाई की करोड़ों की जमीन हड़प ली।