लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु मोड़ पर गुरुवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में सरईडीह पोखरी गांव निवासी पैंतालीस वर्षीय उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच ले जाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।