लगातार बारिश से सुन्हाणी में दुखद हादसा, पशुशाला की छत गिरी, गाय की गला घुटने से मौत. उपमंडल झंडूता के तहत आने वाले सुन्हाणी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रविवार को एक दुखद हादसा पेश आया। गांव में एक पशुशाला की छत अचानक ढह गई, जिसमें दबने से एक गाय की गला घुटने से मौत हो गई।