मठाही बजार में 9 सितंबर को 10 बजे दिन एक निजी विद्यालय के वेन ने ठोकर साहुगढ़ के एक व्यक्ति को ठोकर मार दी ठोकर लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से हुए जख्मी घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 के पुलिस ने वेन को जप्त कर थाना लाया और जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया,चल रहा है चिकित्सा।