करधनी को सूचना मिली कि लालचंदपुरा निवारू रोड स्थित सियाराम मैरिज गार्डन में कुछ संदिग्ध लोग आए हुए हैं जो राजस्थान के बाहर के हैं और यहां लोग गांव एवं कॉलोनी में जाकर जयसिया मार्केटिंग एंड सेल्स नाम की कंपनी की महंगी कीमत के समान व कूपन देखकर कूपन को स्केच करवरकर सस्ता प्रोडक्ट देकर आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाते थे। 12 सितंबर दिन शुक्रवारदोपहर 1:30 ।