तिरोड़ी तहसील के महकेपार में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और स्टॉफ की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। बड़पानी निवासी नितेश उचबगले और दिग्धा निवासी कृष्णा ठाकरे जो महकेपार अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे थे उन्हें अस्पताल में उपचार नहीं मिल पाया। नितेश उचबगले गुरूवार की शाम सड़क हादसे का शिकार हो गए थे।