श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को नगर के हर गली, मोहल्लों एवं प्रमुख चौराहों सहित विभिन्न क्षेत्रों में 11 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। नगर के उपनगरीय क्षेत्र वसुंधरा विहार के समीप स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की।