जनजातीय ज़िला किन्नौर के लंबर समीप एक नाले से शुक्रवार सुबह करीबन 9:30 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है। जहाँ बादल फटने के कारण बाढ़ आने से सड़क पर मलवा फैला है।और बाढ़ के साथ आये पत्थरों ने सड़क को अवरुद्ध किया है।ऐसे मे मौके पर सड़क पर आवाजाही थम गयी है।वहीं अवरुद्ध सड़क की बहाली हेतू स्थानीय प्रशासन प्रयासरत है।अभी लंबर मे बारिश का दौर जारी है।