कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव में तालाब में कपड़ा धोने गई किशोरी की गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शैलजा पुत्री चंदन (13) निवासी रामपुर कला थाना कोरांव बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे के करीब गांव में ही स्थित तालाब में कपड़े धोने गई थी। जहां वह अचानक फिसल कर तालाब में गिर गई और गहरे पानी में जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।