जिले के मोरकही थाना क्षेत्र के रसोक गांव मंगलवार 3:00 बजे में बकरी बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिससे दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान रोक गांव के मोहम्मद आदिल और मोहम्मद राज के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि अपने गांव से खगड़िया की ओर जा रहा थे। कि इसी दौरान सामने में बकरी आ गया जिसे बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गये।