बुधवार को 4 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवान और सोनौली पुलिस ने आगामी त्योहार को लेकर जांच शुरू किया । सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट हरि मोहन मीणा ने बताया कि आगामी त्योहार को लेकर पुलिस के खनुआ पुलिस चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी के साथ हरदीडाली चौराहे पर, मोबाइल चेक पोस्ट आदि स्थानों पर जांच अभियान चलाया।