एमडीएम का खाना खाने से फ्रूट पॉइजन के शिकार हुये एक दर्जन बच्चे शाहगढ़ विकासखंड क्षेत्र की माध्यमिक शाला अदावन में शासन की मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत वितरित होने वाले खाना को खाने से एक दर्जन बच्चे गंभीर बीमार हो गए , जानकारी अनुसार माध्यमिक शाला अदावन में पढ़ने वाले अनिकेत लोधी उम्र 12 वर्ष ,सुखसिंह लोधी उम्र 11वर्ष , श्रीराम लोधी उम्र 14 वर्ष......