गुमला जिला अंतर्गत पालकोट सिमडेगा रोड में शनिवार के दोपहर के करीब 3:00 बजे अनियंत्रित होकर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गए।टायर फट जाने की वजह से यह घटना हुई जिसमें बाइक में पीछे बैठी प्रतिमा टोप्पो गंभीर रूप से जख्मी हो गई।उसके सर मुह सहित शरीर के विभिन्न हिस्से चोटिल हो गए।जबकि चालक ठीक है।बताया जाता है दोनों बाइक पर सवार होकर रांची जा रहे थे तभी घटना हुवी।