ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बिकई गाँव की सना बानो का कहना है कि, पांच साल पहले उसकी शादी गाँव के जावेद से हुई थी।शादी के कुछ दिनों बाद जावेद सऊदी अरब चला गया।वापस न लौटने पर उसे न्यायालय में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया जो विचाराधीन है।आरोप है कि, पति फोन पर तीन तलाक देकर दूसरी बात करना चाह रहा है।गुरुवार को महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।