खरगोन में 'हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान' अभियान के अंतर्गत 3000 स्कूलों में संकल्प दिलाया गया। इसमें 2 लाख से ज्यादा छात्र भी शामिल हुए। मंडल स्तर पर एक संयोजक व दो सह संयोजक बनाकर स्कूल प्रभारी नियुक्त किए गए। पांच बिंदुओं पर आधारित संकल्प दिलाया गया।