फतेहाबाद क्षेत्र में यमुना नदी में आई बाढ़ के बाद करीब एक दर्जन गांवों में खतरा पैदा हो गया है। कई गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। इस दौरान लोगों को बाढ़ से घिरे स्थान से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इस दौरान लेखपालों की टीम भी जुटी हुई है। एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।