बकानी वन विभाग की टीम ने बासखोयरा के 200 बीघा वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए झालावाड़ जिले की बकानी रेंज के नाका बकानी में वन खंड बांसखोयरा के वन क्षेत्र आमझरकला व अमझरखुर्द में स्थानीय निवासीयों द्वारा 200 बीघा की वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी जिसे आज 29 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे से हटाने की कार्रवाई की गई और संपूर्ण फसल को नष्ट कर व