देवघर के हनुमान टिकरी दुर्गा पूजा समिति में मां दुर्गा की आराधना तांत्रिक विधि विधान से की जाती है। इसी को लेकर आज मंगलवार महाष्टमी रात 11:00 बजे पूजा स्थान को ढक कर तांत्रिक विधि विधान से पूजा की जा रही थी देवघर शक्तिपीठ है इसी को लेकर मां दुर्गा पूजा का यहां एक अलग महत्व है।