पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की ओर से प्रतिष्ठित फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी (एफएनए) सम्मान से नवाजा जाने पर उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।भट्ट ने कहा कि दीवान सिंह रावत जी को मिला यह सम्मान देश में गर्व की बात है।