ग्राम सभा बिसोखोर के टोला शंकरपुर में बीती रात खेत में पानी चलाते समय किसान बिकाऊ कनौजिया ने पोखर में तीन मगरमच्छ देखे, जिनमें दो छोटे और एक बड़ा था। भीड़ देखकर मगरमच्छ दोबारा पोखर में चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ्ते पहले मगरमच्छ ने एक कुत्ते को शिकार बनाया था। ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है