सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अहरौली फाटक के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति का नाम सूरज उर्फ बौना पुत्र मुकेश है। वह सदर कोतवाली क्षेत्र के लवकुश नगर गंगेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है। गिरफ्त में आए आरोपी को जिला बदर घोषित किया गया था। उसके बावजूद भी वह जिले की सीमा में घूम रहा था। कब्जे से 262 ग्राम अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ है।