नालूपानी के पास गंगोत्री हाईवे मंगलवार शाम 4 बजे तक वाहनों की आवाजाही शुरु नहीं हो पाई है। गत सोमवार नालूपानी के पास एक पहाड़ी टूटकर आ गई थी,जिससे हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। बीआरओ की मशीनें आज सुबह से ही हाईवे खोलने के कार्य में जुटी है। लेकिन हाईवे पर पहाड़ी से आया भारी मलबा अभीतक नहीं हटाया जा सका है।