बसपा प्रदेश महासचिव लेखराज का कहना रहा कि OBC बर्ग उनके बड़े भाई समान है. जिसका वीडियो सोमवार शाम. पांच बजे सामने आया. जिसमे प्रदेश महासचिव ने कहा 1931 जनगणना अनुसार OBC बर्ग क़ी 52 फीसदी जनसंख्या थी. फिर भी उन्हें उनके अधिकार नहीं दिए गए. कहा बड़े खेद का बिषय है कि जिस बर्ग क़ी जनसंख्या सबसे ज्यादा है उसे आज अपने अधिकार पाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.