बावड़ी तहसील के बिराई गांव में रविवार देर शाम आपसी रंजिश को लेकर नट समाज के दो गुटों में झगड़ा हो गया।मामला बिराई रोड का है,जहां अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।सूत्रों के अनुसार,एक पक्ष ने लाठियों से हमला कर दिया।जान बचाने के लिए दूसरा पक्ष पास ही स्थित खाद-बीज-दवा की दुकान में घुस गया।रविवार रात 9 बजे मिली जानकारी।