नगला जलाल बिजली घर से निकलने वाली 11000 केवीए की हाई टेंशन विद्युत लाइन का विद्युत तार गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे करीब टूट गया जिससे शहर से लेकर देहात तक की कई गावों की विद्युत आपूर्ति वाधित हो गई। जैसे ही विद्युत कर्मीयों और अधिकारियों को तार टूटने की जानकारी हुई तो उन्होंने विद्युत टीम को मरम्मत के लिए भेज दिए जिनके द्वारा मरम्मत कार्य जारी है।