थानाभवन ब्लॉक के गांव गोगवान जलालपुर निवासी बीर सिंह पुत्र रामनाथ सिंह ने गांव में 2020 से 2023 तक हुए विकास कार्यों के खर्च का लेखा-जोखा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की धारा 76 के अंतर्गत मांगी थी। बीर सिंह ने बताया कि उन्होंने समस्त मनरेगा के मस्टरोल एस्टीमेट एमबी बैंक पासबुक कार्य पूर्ति रजिस्टर स्टॉक रजिस्टर एस्टीमेट गार्ड फाइल आदि आय व्यय की जानकारी।