ईसागढ़ पुलिस ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई की है। ईसागढ़ पुलिस ने शनिवार को शाम सात बजे जानकारी देते हुए बताया कि 15 घंटे में अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी कपिल जाटव, उम्र 25 वर्ष, निवासी करैरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया। फरियादी द्वारा 12 सितंबर को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी ।