सोमवार की सांय 5 बजे बारिश के दौरान तेज हवाओं के चलने पर नहटौर धामपुर मार्ग पर गांव हर्रा के पास एक चलती हुई रोडवेज बस पर यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर गिर गया।सवारियो में हड़कंप मच गया।एक बड़ा हादसा होने से टल गया।मार्ग पर आवागमन भी बाधित हो गया।हवा चलने से यूकेलिप्टस के पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए और दर्जनों विद्युत खंबे भी टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।