शाहनगर थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव के एक आदिवासी युवक के साथ कथित फाइनेंस कंपनी के एजेंट द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, एजेंट ने युवक से किस्त के पैसे लेकर उन्हें कंपनी में जमा नहीं किया। जब कंपनी ने युवक की मोटरसाइकिल जप्त कर ली, तब युवक ने एजेंट को फोन कर मामले की जानकारी दी।