विधायक भानु ने 2.17 करोड़ की लागत से कालीकरण पथ निर्माण का किया शिलान्यास विकास विरोधी हैं सोरेन सरकार - भानु केतार। प्रखंड के बलिगढ़ गांव मे मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने 2.17 करोड़ रुपए की लागत से 3.5 किलोमीटर कालीकरण पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। उक्त सड़क का निर्माण मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना मद से बलिगढ़़ मुख्य पथ से बस्त