तेंदूखेड़ा कलेक्टर निशा सिंह के निर्देशन में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू मलेरिया के नियंत्रण हेतु साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर आज बुधवार की शाम 6बजे नगर के विभिन्न वार्डों का लार्वा सर्वे एवं फागिंग और गमबुसिया मछली का संचयन किया गया। साथी जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिंह द्वारा लोगों से अपील की गई थी घरों में साफ सफाई रखें तथा संचित पानी में मीठा तेल डालें।