कुल्लू जिला के बंजार के नलौण और सिहडा के बीच नाला अचानक भयानक रूप में आ गया है जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 पर यातायात पूरी तरह से बधित हो गया है। चलते किसानो बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है सेब की फसल इस वक्त पक कर तैयार है लेकिन सड़के बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।