मड़िहान के मटिहानी गांव निवासी 37 वर्षी मजदूर चंद्रभान पुत्र राम सुचित चौहान शुक्रवार व शनिवार की देर रात 1:30 बजे रात में खाना खाने के बाद अपने घर के दलान में चारपाई पर सो रहे थे। रात 1:30 बजे चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा की चारपाई पर करैत साप था जिसने मजदूर के कान को अपने मुंह में पकड़ा हुआ था झाड़ फूंक के लिए ले जाते समय मजदूर की मौत हो गई।