टेढ़ागाछ के धवेली पंचायत में कमाती और लोधाबाड़ी गांव में खेतों की सिंचाई के लिए लगाया गया सरकारी नलकूप पिछले 20 वर्षों से खराब पड़ा है। यह नलकूप अब जंगल-झाड़ में तब्दील हो चुका है. उनके खेत सूख रहे हैं। अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई कर सरकार को गलत जानकारी दे रहे हैं।प्रखंड प्रमुख उजाला परवीन ने शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे बताया कि सरकार को ध्यान देना चाहिए.