शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गे का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना मंगलवार को श्रद्धालुओं ने की। मधेपुर एवं लखनौर प्रखंड क्षेत्र के मधेपुर ड्योढ़ी, लक्ष्मीपुर चौक, बाथ, बसीपट्टी, सल्हेशपुर, तरडीहा, उमरी, बलिया, लखनौर, द्वालख, भेजा, बलथी, पौनी सहित अन्य गांवों में दुर्गा पूजा होती है।