रविवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार यदुवंशी जन कल्याण समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समाहरोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हाईस्कूल से लेकर उच्च कक्षाओं तक के मेधावी यादव समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को समाज और देश के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की झांकियों ने सबका मन मोह लिया।