ओसियां के खारड़ा मेवासा गांव में लेपर्ड के आतंक का मामला। खारडा मेवासा मे प्रभात गिरी जी महाराज मंदिर की गुफा के आसपास दिखा लेपर्ड। ग्रामीणों द्वारा पहाड़ों पर लेपर्ड को ढूंढने के दौरान दिखा था लेपर्ड। ग्रामीणों द्वारा पिछले कई दिनों से पहाड़ों में ढूंढ रहे हैं लेपर्ड को। लेपर्ड दिखने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना।