पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बरठीं बल्लू बस हादसा स्थल पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जायज़ा लिया। राहत और बचाव कार्य में लगे कर्मियों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद वह बरठीं सिविल अस्पताल जाकर इस हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।