प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली वाया नदी में जल वृद्धि से डोंगहा चौर में फिर पानी फैल गया। जिससे स्थानीय लोगों में बाढ़ की आशंका सताने लगी है। जल संसाधन विभाग के भूरहा स्लूईस गेट कार्यालय में कार्यरत कर्मी ने बुधवार के अपराह्न करीब 3:32 बजे जानकारी दी कि जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है।