रविवार को रात्रि 9:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीसांगन उपखंड के बुधवाड़ा क्षेत्र में रविवार को सागरमती नदी उफान पर आ गई। नदी के तेज बहाव में कई रपटें टूटकर बह गईं, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। कालेसरा मार्ग पर बनी रपट महज एक साल में ही क्षतिग्रस्त हो गई,नुरियावास-दांतड़ा मार्ग की रपट भी पानी के दबाव में टूट गई।