Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 12, 2025
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर मानगो में पेयजल संकट दूर करने के लिए तीन नए मोटर और एक पैनल बोर्ड खरीदे गए हैं। क्षतिग्रस्त पैनल बोर्ड और पुराने मोटरों की वजह से जलापूर्ति बाधित हो रही थी। विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने शुक्रवार को 4:00 ब बताया कि एक 350 एचपी का मोटर इंटकवेल में और दो 150-150 एचपी के मोटर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगाए जाएंगे।