बिहार शरीफ के मनशूर नगर मोहल्ला में शुक्रवार की शाम 6:30 बजे को दीवार गिरने से दबकर एक बालिका की मौत हो गई। मृतिका मनशूर नगर मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार के 12 वर्षय पुत्री बिनीता कुमारी है। परिवार के लोगों ने बताया की गली से अपना घर जारही थी उसी दौरान एक दीवार इसके ऊपर गिर गया उस दीवार के नीचे बिनीता दब गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के द्वारा इलाज