दमोह कलेक्टर के निर्देशन में DO खाद्य सुरक्षा राकेश अहिरवार व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया के द्वारा आज शनिवार शाम 4 बजे आज शहर के चैनपुरा बजरिया वार्ड नंबर 6 छात्रावास शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान के पीछे स्थित किशोर ठाकुर की बेसन के लड्डू निर्माण स्थल का निर्माण स्थल का निरीक्षण कर 374 किलो ₹37400 कीमती दूषित लड्डुओं को जप्त किया।