पुलिस मुख्यालय द्वारा संपति सम्बंधी अपराधों के चालानशुदा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए 1 दिवसीय विशेष अभियान के तहत छबड़ा पुलिस ने की कार्यवाही।अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर संपति सम्बंधी अपराध में चालानाशुदा 21 व्यक्तियों को डीटेन किया गया। जिनमें से पूछताछ के आधार पर 12 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ धारा 126,170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया।