खैरमा के पास रविवार को दिन के 11:30 बजे तेज रफ्तार पुलिस लिखे कार की टक्कर से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार को पकड़ लिया गया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति की पहचान टाउन थाना के बुकार गांव निवासी शिवेंदु कुमार सिंह के पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में हुई है।