बीते मंगलवार की रात का एक वीडियो दिखाते हुए आज बुधवार दिनांक 24 सितंबर 2025 को 1:00 बजे मिश्रराना निवासी नीतू पत्नी विशाल ने नीमगांव थाने में एक लिखित तहरीर देकर बताया है कि विपक्षी गाना अनवर समीर व अमिना से रूपए के लेनदेन में विपक्षी गणों ने प्रार्थी से मारपीट शुरू कर दी व गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास वहीं प्रार्थी ने नीमगांव थाने में दी लिखित तहरीर ।